
लखनऊ. ZyCoV-D Vaccine in India: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Coronavirus New Variant Omicron) ने पूरी दुनिया के ऊपर संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है। कोरोना के केस लंबे समय के बाद एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। यूपी की अगर बात करें तो यहां भी मामले तेजी से बड़ रहे हैं। हालांकि ओमिक्रॉन की एंट्री के साथ ही यूपी के लोगों के लिये एक राहत भरी खबर भी है। नए साल में नई कोविड वैक्सीन जाइकोव-डी (ZyCoV-D) दिए जाने की भी तैयारी है।
नये साल पर लगेगी नई वैक्सीन
कोविशील्ड (Covishield Vaccine), को-वैक्सीन (Covaxin vaccine) के बाद अब नए साल में यूपी के लोगों को नई वैक्सीन Zydus Cadila Vaccine (ZyCoV-D Vaccine) मिलने जा रही है। यह नई वैक्सीन जायकोव डी वैक्सीन (ZyCoV-D Vaccine) है, जो कि पूरी तरह निडिल लैस है। यह वैक्सीन कंधे पर तीन शॉट में दी जाएगी। इस प्रक्रिया में व्यक्ति को दर्द नहीं होगा। इससे ऐसे लोगों को राहत जरूर मिलेगी जो सुई चुभने के डर से अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। दरअसल यह वैक्सीन जेट इंजेक्टर द्वारा दी जाती है। आपको बता दें कि इस वैक्सीन की कुल तीन डोज दी जाएगी। एक शख्स को तीनों डोज वैक्सीन देने में 28 दिन का अंतर रखा जाएगा।
यूपी के कई शहरों में लगेगी वैक्सीन
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी समेच कई और दूसरे शहरों में भी लोगों को यह नई वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि सरकार की तरफ से कोरोना की रोकथाम के लिये तमाम कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन फिर भी लोगों में अभी भी जागरूकता की काफी कमी है। लोग कोविड-19 जैसी बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे। इसका खामियाजा पहली और दूसरी लहर में लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा था, लेकिन फिर भी लोग बिना मास्क और भीड़भाड़ में आराम से घूम रहे हैं। ऐसे में अगर लोगों ने कोरोना की नई लहर ओमिक्रान को गंभीरता से नहीं लिया तो लोगों को और भी ज्यादा भयावह हालात से गुजरना पड़ सकता है।