
स्पोर्ट्स डेस्क. Australia vs Zimbabwe 3rd ODI- 03 सितंबर 2022 का दिन ऑस्ट्रेलिया कभी याद नहीं रखना चाहेगा, लेकिन वह चाहकर भी भुला नहीं पाएगा। शनिवार को टाउन्सविले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ दिया है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शर्मनाक शिकस्त दी है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31 ओवरों में 141 रनों पर ढेर हो गई। वह भी तब जब कुल स्कोर में 94 रन अकेले डेविड वार्नर के हैं और 9 एक्स्ट्रा रन हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय सीरीज के दोनों मुकाबले जीते हैं।
डेविड वार्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल की इकलौते बल्लेबाज हैं, जो दहाई का आंकड़ा (19 रन) छू सके हैं। ऐसा भी नहीं है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कमजोर टीम उतारी थी। इस टीम में एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार प्लेयर है, लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने इनके पांव उखड़ गये। खासकर तेज गेंदबाज रॉयल बर्न ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र तीन ओवरों की गेंदबाजी में आधी कंगारू टीम को आउट कर दिया। रॉयल ने 3 ओवरों में 10 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिये। फील्डिंग के दौरान उन्होंने शानदार तीन कैच भी पकड़े।
39 ओवरों में जीता जिम्बाब्वे
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 39 ओवरों में 7 विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया। जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए और अंत में अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इससे पहले सलामी बल्लेबाजों Takudzwanashe Kaitano (19) और Tadiwanashe Marumani (35) ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए Ryan Burl प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के सुपर-4 में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, जानें- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन