
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सामने एक युवक ने सुसाइड करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया। सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार हैं। गुरुवार को सिद्धार्थनाथ सिंह जब वह नामांकन भरने जा रहे थे, उसी वक्त एक युवक ने मंत्री के सामने जान देने की कोशिश की। उसके पास से ब्लेड और केमिकल था, जिसे जहर बताया जा रहा है।
प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने मंत्री पर हमले की खबर को झूठा करार दिया। कहा कि सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम हिमांशू दुबे है और वह जौनपुर का रहने वाला है। वह खुद को सिद्धार्थनाथ सिंह का कार्यकर्ता बता रहा है। पुलिस ने उसे सिरफिरा बताया है। बताया गया कि शख्स यह कहते हुए सुनाई दिया था कि आपने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं अब आत्महत्या कर लूंगा।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने भरा पर्चा
सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। 2017 में उन्होंने पहली बार इलाहाबाद पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ा था। विधायक बने और जिसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया। दूसरी बार भी वह इलाहाबाद पश्चिम से बीजेपी के कैंडिडेट हैं। गुरुवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा।