Sunday , May 28 2023

योगी सरकार के मंत्री के आवास पर ही चला बुलडोजर, पत्नी ने कहा यह

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में ‘बाबा’ का बुलडोजर लगातार चल रहा है। अवैध अतिक्रमण से जमीनों को मुक्त किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में यूपी सरकार के मंत्री व प्रयागराज से भाजपा विधायक नंद गोपाल नंदी का घर भी निशाने पर आ गया है। गुरुवार को उनके एक आवास के बाहर बने रैंप को नगर निगम ने तोड़ दिया। इस कार्रवाई का मंत्री की पत्नी व शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि नियम सभी के लिए एक समान हैं।

ये भी पढ़ें- ब्राह्मण युवजन सभा ने लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को दिया समर्थन, कहा- आजमगढ़ और रामपुर में एकतरफा जीतेंगे

मंत्री के बहादुरगढ़ के घर के बाहर बने रैंप के सहारे ही गाड़ियों का घर के अंदर आना व बाहर निकलना हो पाता था। लेकिन इससे नालियों की सफाई भी बाधित हो रही थी। इस कारण मंत्री व मेयर ने इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज भी नहीं उठाई। नगर निगम ने बुलडोजर के जरिए रैंप को तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक शरद अवस्थी की शिकायत पर बाराबंकी जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर समेत चार सस्पेंड, कारागार मंत्री ने की बड़ी कार्रवाई

मिसाल पेश की-

मेयर का कहना है कि नियम सभी के लिए एक समान है। सरकारी काम में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। सीमेंट के रैंप की जगह अब वह लोहे का रैंप बनवाएंगी, जिससे मिसाल पेश की जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी मंत्री या मेयर हैं वहां भी नियमानुसार ये कार्रवाई हो रही हैं। कोई सवाल न उठाए इसलिए उन्होंने व मंत्री ने अपने ही घर से इसकी शुरुआत की।