Tuesday , June 6 2023

Yogi Adityanath Cabinet Decision: 15 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया योगी सरकार का पहला फैसला

लखनऊ. Yogi Adityanath Cabinet Decision- उत्तर प्रदेश में अगले तीन महीनों तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पहले इसे मार्च 2022 तक ही जारी रहना था। सीएम योगी ने कहा कि देश के 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मिल रहा है। कैबिनेट बैठक में इसे तीन महीने आगे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। योजना के तहत अन्त्योदय कार्ड वालों को 35 किलो अनाज के अलावा एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी मुफ्त मिलता रहेगा।

यूपी चुनाव 2022 में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है, जिसका बड़ा कारण इस योजना को माना जा रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इस योजना को बंद करने का जोखिम नहीं लेना चाहती। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों तक सुविधा पहुंचाते रहें। आज पहली कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार 3,270 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

2021 में शुरू हुई थी मुफ्त राशन योजना
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी, जिसे नवम्बर 2021 तक जारी रखना था, लेकिन चुनाव और कोरोना के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी सरकार ने मार्च के अंत तक इस योजना के जारी रखने का एलान किया था। पहली कैबिनेट बैठक में इसे और बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) दिया जाता है।