दिल्ली. CM Yogi gets Emotional in Uttarakhand. कम ही ऐसे मौके होंगे जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर भावुक दिखे हों, उनकी आंखों से आंसू छलके हों। इस बार ऐसा ही मौका था। वह उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां वह पांच साल बाद अपने पैतृक गांव भी पहुंचे। उन्होंने यमकेश्वर के पंचूर गांव में जैसी ही कदम रखा तो बचपन की तमाम यादें ताजा हो गईं। इस बीच उन्होंने एक सभा को संबोधित करने के दौरान अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ को भी याद किया और भावुक हो गए। उनकी आंखें भर आईं और कुछ पलों के लिए वह निःशब्द हो गए। फिर बोले कि राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज दिव्य व अलौकिक संत थे। मेरे लिए गौरव की बात है कि आज मुझे अपने पूज्य गुरुदेव को उनकी जन्मभूमि पर सम्मान प्रदान करने का सौभाग्य मिला। देखिए वीडियो में।