Thursday , June 1 2023

Yogi Cabinet: योगी कैबिनेट में इन 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ. Yogi Cabinet Meeting Update- योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वास्थ्य और पर्यटन सहित कई विभागों के 16 प्रस्तावों पर अपनी सहमति दे दी। डिफेंस कॉरिडोर की नई नीति से लेकर लखनऊ के कुकरैल नाइट सफारी के लिए मंजूरी मिली है। इतना ही नहीं, नए जेल मैन्युअल को भी मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।

योगी कैबिनेट में इन 16 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. यूपी के नए जेल मैन्युअल को मंजूरी
  2. डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी को मंजूरी
  3. रामपुर में नए फायर स्टेशन के प्रस्ताव पर मुहर
  4. ऊर्जा विभाग की 2 कंपनियां की मर्ज
  5. जल विधुत निगम और जवाहर निगम को किया गया मर्ज
  6. नगर विकास के कई प्रस्तावों पर मुहर
  7. कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी
  8. नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी
  9. जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के निर्देश
  10. इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी
  11. प्रतापगढ़ नगर में मांधाता बाजार नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव
  12. जौनपुर की मुंगरा बादशाह नगर पालिका के क्षेत्रफल में विस्तार का प्रस्ताव
  13. बुंदेलखंड में 15 करोड़ अन्य क्षेत्र में 10 करोड़ की सब्सिडी की व्यवस्था
  14. अब नॉन बुंदेलखंड में 7 फीसदी बुंदेलखंड में 10 फीसदी अधिक सब्सिडी मिलेगी
  15. अब समयसीमा के अंदर ही उधोग स्थापित करने पर सब्सिडी