लखनऊ. राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही 52 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 02 डिप्टी सीएम सहित 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाये गये हैं। बीजेपी ने सिराथू से चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया है जबकि दिनेश शर्मा की जगह इस बार बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी के नये मंत्रिमंडल में जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है।