
लखनऊ CM Yogi Tattoo- यामीन सिद्दीक़ी (Yamin Siddiqi) ने पहले योगी (CM Yogi) का टैटू बनवाकर पोस्ट डाली थी, जिसके बाद वह काफी चर्चा में बने रहें| लेकिन बीते रविवार को उन्होंने फिर एक बार फेसबुक पर पोस्ट व ट्विटर पर ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने अपने ही आस-पास के रहने वाले दो व्यक्तियों से खुद की जान पर खतरा होने की बात कही| यामीन ने बताया की जब वह ईदगाह की नमाज पढ़ने के बाद लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो लोगों ने उन्हें घेरकर खूब गाली-गलौज की| साथ ही मस्जिद के आस-पास ना दिखाई देने की बात कहके जान से मारने की धमकी दी| यामीन ने बताया कि वह दोनों व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति के हैं और पहले भी पुलिस को गलत सूचना देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर चुके हैं|
यह भी पढ़ें – Bhagwant Mann Marriage- मुख्यमंत्री रहते हुए और किन लोगों ने की है शादी, जानें सभी के बारे में
यामीन सिद्दीक़ी को क्यों हुई जेल? (Why muslim boy got jailed for making yogi’s tattoo)
यामीन की तहरीर पर जसरथपुर (UP) पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बात इसके ठीक उलट सामने आयी| जांच के दौरान सामने आया कि गाली-गलौज यामीन ने ही शुरू की थी| जिसके बाद पुलिस ने यामीन पर शांतिभंग की तर्ज पर चालान कर दिया|
यह भी पढ़ें – लुलु मॉल में जाने का है प्लान, तो जरूर पढ़ें यह खबर, जानें यूपी के सबसे बड़ा मॉल में आखिर है क्या-क्या