Sunday , May 28 2023

WHO ने भारत के इन चार कफ सिरप को घोषित किया जानलेवा, सर्दी-खांसी से पीड़ित बच्चों की दी जाती है यह दवा

नई दिल्ली. डब्ल्यूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की मेडिन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड कंपनी के चार कप व कोल्ड सिरप पर अलर्ट घोषित किया है। WHO का कहना है कि खांसी की इस सिरप से किडनी में जख्म हो जाते हैं। पश्चिम अफ्रीकी देश गाम्बिया में इसी भारतीय कंपनी को 66 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत के हरियाणा में बनी बच्चों की यह चारों दवायें दोयम दर्जे और घातक केमिकल से दूषित हैं। सितंबर में इन दवाओं की शिकायत की गई थी। कहा जा रहा है कि यह दोनों ही रसायन मानव शरीर के लिए घातक हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं। WHO ने इन उत्पादों का प्रयोग असुरक्षित बताते हुए ऐसी किसी दवा का उपयोग न करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि ये कफ सीरप सर्दी की शिकायत होने पर या खांसी, जुकाम की दिक्कत होने पर दिए जाते हैं।

ये हैं चार सिरप जिनके खिलाफ हुई है शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, दूषित उत्पादों में प्रोमिथाइजिन ओरल सॉल्यूशन , कोफेक्समेलिन बेबी कफ सीरप, मैकॉफ बेबी कफ सीरप और मैग्रिप एन कोल्ड सीरप के नाम शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ये कोल्ड-कफ सीरप अब तक केवल गाम्बिया में ही पाए गए हैं, लेकिन इनफॉर्मल मार्केट के जरिए इनके अन्य देशों में पहुंचने की भी संभावनाएं हैं।