
मुंबई. यूं ही नहीं रोहित शर्मा को हिटमैन और विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है। दुनिया की कोई भी पिच हो, कैसा भी गेंदबाज हो, इन दोनों का बल्ला खूब चलता है। रोहित शर्मा जब तक क्रीज पर रहते हैं गेंद बार-बार हवाई यात्रा पर जाती है और विराट कोहली की क्रीज पर मौजूदगी ही रनों के अंबार की गारंटी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इनके नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं। लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन में न जाने इनके प्रदर्शन को किसकी नजर लग गई। दोनों के ही बल्ले खामोश हैं। आईपीएल के अब तक खेले 08 मैचों में विराट कोहली कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके। दो बार उनका स्कोर 40 रनों के पार गया, जबकि दो बार गोल्डन डक यानी शून्य पर आउट हुए हैं। इसके अलावा दो बार उन्होंने 12-12 रन बनाये हैं, जबकि दो बार 05 या उससे कम रनों पर ही आउट हो गये।
हिटमैन के नाम से दुनिया भर में मशहूर रोहित शर्मा की कहानी भी इस बार कुछ अलग नहीं है। आईपीएल 2022 में उन्होंने अब तक 07 मैच खेले हैं, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। इस टूर्नामेंट उन्होंने क्रमश: 41, 10, 3, 26, 28, 6, 0 बनाये हैं। नतीजन, सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे चल रही है। अब तक टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। बहरहाल, ये दोनों दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि ये दिग्गज क्रिकेटर जल्द बुरे वक्त को पार कर लेंगे और लय में लौटेंगे।