
लखनऊ. ‘निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल’ यानी निषाद पार्टी से निषाद वोटबैंक खिसक रहा है। निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद इसे बखूबी समझ चुके हैं, इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि अगर निषाद समाज का वोट चाहिए तो भाजपा को पहले मुद्दे हल करने होंगे।