
दिल्ली. एक बॉडीगार्ड पर किसी शख्स की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है। वह ज्यादा किसी से बात नहीं करता और ज्यादा इंटरेक्ट भी नहीं करता है। वहीं एक सवाल लोगों के मन में आता है कि आखिर कोई बॉडीगार्ड काला चश्मा क्यों पहनता है। नार्मल सन ग्लासेस क्यों नहीं या किसी और तरह के चश्मे क्यों नहीं। Podcast में जानिए आखिर ऐसा क्यों हैं।