Tuesday , June 6 2023

Indian Cricket Team: महीने में 4 और साल में 8 कप्तान, आखिर कब मिलेगा टीम इंडिया को ‘परफेक्ट’ कैप्टन?

सुनें खबर…सुनें खबर…सुनें खबर…

स्पोर्ट्स डेस्क. Indian Cricket Team– वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। गब्बर के नाम से मशहूर धवन आठवें क्रिकेटर हैं, जिन्हें इस साल टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। ‘परफेक्ट’ कैप्टन की तलाश में बीसीसीआई हर संभावनाओं को तलाश रही है। इसीलिए कभी हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे को तो कभी जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा रहा है। बीते एक बरस में 8 कप्तान बदलकर चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि वे सिर्फ केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को भविष्य का कप्तान नहीं मान रहे हैं बल्कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व ऑलराउंडर रवींद्र जाड़ेजा भी इस दौड़ में शामिल हैं।

वनडे सीरीज के लिए धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। एक महीने में वह भारतीय टीम के चौथे व एक साल में आठवें कप्तान हैं। एक साल के भीतर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को लीड करने का मौका मिला है। बीते एक साल में जिस तरह से भारतीय टीम के कप्तान बदल रहे हैं, सवाल उठ रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया के लिए परफेक्ट कैप्टन की तलाश कब पूरी होगी? और यह कौन होगा?

शिखर धवन होंगे केयर टेकर कप्तान?
स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स की मानें तो भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए बीसीसीआई नये कप्तान की तलाश कर रही है। कारण टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा 34 बरस के हो चुके हैं। ऐसे में सबको पता है कि वह लंबे समय तक टीम की कमान नहीं सभाल पाएंगे। हालांकि, शिखर धवन संभावित नए कप्तानों की लिस्ट में नहीं हैं। उन्हें केयरटेकर कप्तान के तौर पर ही देखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में 03 वनडे और 05 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें- पूरा शेड्यूल