Sunday , May 28 2023

Podcast: आईपीएल 2022 में धमाल मचा रहे हैं ये बल्लेबाज

Indian Premier League IPL 2022- क्रिक द्विवेदी में आज बात आईपीएल 2022 के बेस्ट फिनिशर्स की… क्योंकि फटाफट क्रिकेट में हर टीम की जीत में फिनिशर्स का रोल सबसे अहम होता है जो बिना दबाव में आये, दूसरी टीम के जबड़े से जीत छीन लाते हैं। किसी भी टीम के जीत की उम्मीदें भी इसी बात पर निर्भर करती हैं कि आपके पास कितने बेहतरीन फिनिशर हैं जो जरूरत के समय आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभा सकते हैं। इसीलिए हर टीम ने ऑक्शन में फिनिशर पर खूब दांव लगाया था, जिनमें से कइयों के बल्ले अभी खामोश हैं तो कुछ अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कमाल के ये फिनिशर बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं।