Sunday , May 28 2023

जब 16 साल के पीयूष ने लिया था सचिन का विकेट

दिल्ली. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं। कई खिलाड़ी उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता है। वहीं कई गेंदबाज उनका विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर सहेजना चाहते हैं। उन्हें में से एक हैं पीयूष चावला, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में उनका विकेट ले लिया था और खुद सचिन हैरान रह गए थे। Podcast में जानिए क्या था वो किस्सा।