
दिल्ली. वॉट्सऐप पर कई ऐसे ग्रुप है, जहां आपकी मर्जी के बगैर ही आपको जोड़ दिया जाता है। इससे आपका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक हो जाता है, जिसे वह सेव कर गलत इस्तेमाल भी कर सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। व्हॉट्सएप एक ऐसा फीचर देने वाला है, जिससे आप अपना नंबर हाइड कर सकते हैं। आपका नंबर कोई दूसरा यूजर्स ग्रुप में रहते हुए नहीं देख पाएगा। फिलहाल यह डेवलेपमेंट स्टेज पर है, पर जल्द ही इसकी टेस्टिंग होगी और फिर इसके स्टेबल वर्जन जारी हो जाएगा।
यह जानकारी वाबीटाइंफोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। जिसमें उसने बताया कि वॉट्सऐप एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसका यूजर अपना मोबाइल नंबर छिपा सकंगे। इस फीचर्स को सेक्शन ग्रुप इंफोर्मेंशन में जाकर खोजा जा सकता है। वॉट्सऐप लगातार खुद को अपडेट कर रहा है और इस पर लगातार कई नए फीचर्स आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ट्रक आधा किलोमीटर तक घसीटती ले गई जिलाध्यक्ष की कार, देखें खौफनाक वीडियो
वहीं ट्विटर पर व्हॉट्सऐप ने ऐलान किया है कि वह एक और नए फीचर्स को भी लॉन्च कर रहा है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्टोरीज के धीमें और तेज फास्ट सुनने के ऑप्शन भी होगा। साथ ही इसे रिकार्ड व पॉज भी किया जा सकता है।