Thursday , June 1 2023

Weather update- लखनऊ में सुबह से हो रही बारिश नहीं ले रही रुकने का नाम, 38 जिलों में अलर्ट जारी

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक बार फिर जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी है। रविवार सुबह से ही घने बादल बरसने लगे। जिससे लगा कि यह एकाध घंटे की ही बारिश होगी। बारिश जब रुकी तो एक पल को ऐसा ही लगा, लेकिन कुछ ही मिनटों में जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो अभी खबर लिखे जाने तक रुकने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया था। शनिवार को तो धूप निकली थी। पर रविवार को मौसम के तेवर बिल्कुल अगल। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की सिलसिला लगातार यूं ही जारी रहेगा। ऐसे में रविवार की छुट्टी का लोग घरों में रहकर ही मजा लें। बाहर निकलना मुश्किल ही हो पाएगा। अति बारिश से यलो अलर्ट जारी किया गया है।

16 सितंबर की आ गई याद-

जिस कदर तेज बारिश रविवार सुबह से हो रही है, उससे 16 सिंतबर को हुई बारिश की याद दिला दी। उस दिन भोर सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी। रोड व नाले नदियां बन गए थे। कुछ घरों की दीवारें गिरी गई थी, जिससे कई लोग खत्म भी हो गए थे। रविवार को भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि कहीं उस दिन जैसा मंजर दोबारा न दिखे।

अलर्ट जारी-

लखनऊ में बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हुआ है। वहीं यह कहर भी बरपा रहा है। कई रोडे पानी से लबालब भर गई हैं। रोड के हाल खस्ता हो गए हैं, जिससे लोग परेशान हैं। करीब 38 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है।अगले 24 घटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है