Saturday , June 3 2023

Weather News Update: झमाझम बारिश से हुई दिन की शुरुआत, अगले 4 दिनों तक यूपी-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ. Weather News Update- राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। कल से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं। आज यानी गुरुवार को भी दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। लखनऊ में सुबह-सुबह ही तेज बारिश हुई। अभी भी बादल छाये हैं जो कभी भी बरसने जाने को बेताब हैं। बारिश के बाद प्रदेश का तापमान गिर गया है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को इस बारिश से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 सितंबर तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 16-17 सितंबर को यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश अनुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।

भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में 16-17 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान ओडिशा, झारखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और कोंकण और गोवा और गुजरात में भी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 15 तारीख को सौराष्ट्र व कच्छ, 15 और 16 सितंबर को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है। गुरुवार को गुजरात क्षेत्र में और मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार तक बहुत भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की गई है। असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल और त्रिपुरा सहित पूर्वोत्तर राज्यों में 16 सितंबर तक गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 05 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कम बारिश का पूर्वानुमान है।