
नई दिल्ली. Weather News Update- मध्य भारत में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, बीच-बीच में निकल रही धूप उमस बढ़ा दे रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश की संभावना है। खासकर मध्य भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 15 अगस्त के बारिश की संभावना बन रही है जबकि राजधानी दिल्ली में 18 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि 12, 14-16 तारीख को पश्चिम मध्य प्रदेश, 12-15 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़, 14-16 अगस्त के बीच विदर्भ, 15 और 16 तारीख को को गुजरात; 16 को सौराष्ट्र और कच्छ; 12-15 तारीख के बीच कोंकण और गोवा और 12 से 16 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में बारिश होगी। वहीं, 14 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में और 15 और 16 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है। इस बीच 15 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में भी अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।
सेहत का रखें ख्याल
इस बीच चिकित्सकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। चिकित्सकों के मुताबिक, जिस तरह से पल-पल दिन और रात का मौसम बदल रहा है, लोगों को बेहद सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर आप बारिश में भीग गये और फिर धूप में आ गये तो यकीकन आप वायरल फीवर की चपेट में आ सकते हैं।