
लखनऊ. Weather NewsForecast– उत्तर प्रदेश कई जिलों में बीते तीन-चार दिनों से बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते खेत-खलिहान और सड़कें तालाब बन गई हैं। जलभराव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। नदी-नाले सभी उफान पर हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से कई जगह पेड़ और मकान भी गिर गये हैं। कई जगह बिजली गिरने की भी सूचना है। मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
बेमौसम हो रही भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों को 12 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बुलंदशहर जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित किया गया है। बरेली में 11 अक्टूबर तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। मुरादाबाद, रामपुर और संभल में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है। अमरोहा में केवल आठवीं तक के स्कूल सोमवार को बंद रखने का आदेश है। कई और जिलों में स्कूल बंद किये जाने की भी सूचना है।
लखनऊ में भी बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसको देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भारी बारिश और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए 10 अक्टूबर को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।