
नई दिल्ली. Weather News Forecast- उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राजस्थान और विदर्भ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर जा रहा है। गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान भी बेहाल हैं। ऐसे में मौस विभाग का पूर्वानुमान काफी राहत देने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 16 मई के बाद बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तब तक यानी अगले तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।
सुने- आज की बड़ी खबरें…