Thursday , June 1 2023

Weather News Forecast: छह अक्टूबर से यूपी-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

Rain

देहरादून. Weather News Forecast– मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 06 अक्टूबर से अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश शुरू होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी इलाकों से मानसून लौट रहा है। पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार सामान्य से 15 से 20 दिन देरी से मानसून लौटेगा। जम्मू कश्मीर में अमूमन 15 सितंबर तक मानसून लौट जाता है, लेकिन मौसम में उतार-चढ़ाव से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

मौसम विभाग की ओर जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाली प्रणाली के मद्देनजर, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 4 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी के ऊपर बना हुआ है और समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। यह प्रणाली अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहने और पूरे दक्षिण बंगाल में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी मंगलवार से बारिश होने की संभावना है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, ओडिशा के कई जिलों में 3 से 7 अक्टूबर के बीच गरज-चमक के साथ बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।