
नई दिल्ली. Weather News Forecast Update- देशभर से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। बावजूद, अगले पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज के लिए गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिमी महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मतलब इन राज्यों में आज जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश की संभावना है। इन राज्यों में हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान में आज और कल, उत्तर प्रदेश में आगामी 2 दिनों के लिए, कोंकण और गोवा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में आने वाले 3 दिनों के लिए कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका बन रही है। आने वाले 5 दिनों में उत्तराखंड में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इसके अलावा आज दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में मूसलाधार बारिश के साथ हल्के आंधी तूफान की भी संभावना है।
लखनऊ में सुबह से ही छाये बादल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से गर्मी का प्रकोप काफी कम हुआ है। बुधवार सुबह से ही आसमान में काले-काले बादल छाये हैं। तेज हवायें भी चल रही हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक, आज लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।