
UP Weather Forecast News- मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन तक लखनऊ सहित यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिन मानसून सक्रिय रहेगा, जिसके हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान भी है।