
नई दिल्ली. Weather Forecast- देश के कई राज्यों में बारिश और बांधों का पानी छोड़े जाने से बाढ़ के हालात हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं। सभी को बाढ़ राहत शिविरों में रखा जा रहा है, जहां रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। इस मौसम विभाग का पूर्वानुमान ने लोगों की धुकधुकी और बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग ने असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई हैं। स्थानीय मौसम वैज्ञानिकों ने दो और तीन सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 2 और 3 सिंतबर के लिए मौसम विभाग ने लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 41 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, मानसून अमृतसर, रोहतक, बरेली, बनारस, पटना होते हुए नागालैंड, असम और उत्तर बांग्लादेश में प्रवेश कर रहा है। इसकी वजह से अगले 05 दिनों तक पूर्वोत्तर के कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश और आंधी-तूफान चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम के लिए अगले चार दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन 41 जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 2 और 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश के जिन 41 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है, उनमें बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की संभावना है।