Thursday , June 1 2023

Weather Forecast- दो से तीन दिनों तक जारी रहेगी बारिश, देखें मौसम विभाग का क्या है कहना

दिल्ली. Weather Forecast. बीते दो दिनों से उत्तर पूर्वी राज्यों में मौसम खुशनुमा हो गया है। कुछ जिलों में बारिश हो रही है, तो कुछ में हल्की बूंदाबांदी, तो वहीं कुछ जिलों में बादलों ने डेरा डाल रखा है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान की अगले दो-तीन दिनों तक पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश की गतिविधियां जारी हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दिल्ली में सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है।यूपी के लखनऊ में सोमवार को हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे न्यूनतम तापमान 29 व अधिकतम 37 डिग्री रह सकता है।

राजस्थान के कई इलाकों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कि इस बारिश का दौर आने वाले दो-तीन दिन तक चलेगा। इसके बाद पूरे राज्य में मॉनसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में 22 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है। मतलब राजस्थान में अगले हफ्ते की शुरुआत खुशनुमा रहेगा व झमाझम बारिश की भी संभावना है।

दक्षिण पश्चिम मॉनसून मध्य प्रदेश, गुजरात के कुछ और हिस्सों, विदर्भ के बचे हुए हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, बिहार व झारखंड में 19 जून को आगे बढ़ गया है। उत्तराखंड के भी कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 23 जून तक मॉनसून दस्तक दे देगा। मॉनसून की आहट को देखते हुए उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन से जुडे़ तमाम विभागों के अधिकारी अलर्ट हैं।