Thursday , June 1 2023

Weather Forecast- Delhi NCR में जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने यूपी समेत अलग-अलग राज्यों के लिए जारी की भविष्यवाणी

दिल्ली. Weather Forecast. देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। हालांकि कुछ राज्यों में प्री मानसून बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। इससे पहले हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। लेकिन मंगलवार दस बजे करीब तेज बारिश शुरू हो गई। भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जारी किया था कि दिल्ली व आसपास के जिलों में बादलों का बसेरा रहेगा व बारिश भी होगी।

फरीदाबाद में बीते तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बारिश होने से तापमान में कमी आई और लोगों को राहत मिल गई है। फरीदाबाद में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के आस – पास बना हुआ था। बारिश होने का बाद न्यूनतम तापमान 27 तो अधिकतम 32 पर दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन कर लाखों की नौकरी का दे रहे थे झांसा, हुआ भंडाफोड़, 7 पर केस दर्ज, 3 गिरफ्तार

आईएमडी का अनुमान था कि तेज बारिश होगी खातसौर पर उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश होगी, इसलिए लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- Ballia: स्वास्थ्य विभाग में 152 कर्मचारियों की फर्जी तरीके से नियुक्ति का खेल! शासन ने दिये जांच के आदेश

वहीं महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है व कहा है कि अगले दो दिनों में हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में जमकर बादल बरसने वाले हैं। तो वहीं दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान , तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, मध्य प्रदेश में बारिश होगी।