Sunday , May 28 2023

Weather Alert: इन राज्यों में अगला एक हफ्ता रहेगा भारी, होगी जबरदस्त बारिश, देखें मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Alert: मानसून आने के बाद से देश के तमाम राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में भी कई राज्यों में बारिश को लेकर अरल्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश होने वाली है। इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक जबरदस्त बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कई राज्यों के लिए बहुत ज्यादा बारिश (Heavy Raifall) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस हफ्ते में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, कोंकण, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में और तेलंगाना में भी हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना है।

इन राज्यों के लिये भी चेतावनी
आईएमडी ने 28 और 29 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश की शंभावना जताई है। ओडिशा और गुजरात में भी तेज बारिश हो सकती है, जबकि झारखंड में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश की आशंका है। इसके अलावा तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी 29 जुलाई तक झमाझम बारिश होने की उम्मीद है।

राजधानी दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
वहीं दिल्ली वालों को भी मानसून की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है और पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भी इस पूरे हफ्ते रोज हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है।

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट
मौसम विभाग में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की भी संभावना है।