
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर वस्तु की एक सही दिशा और उसे इस्तेमाल में लाने का सही समय होता है। तो आप जान लीजिये घर की सफाई में आने वाली झाड़ू को किस दिन फेंकना और इसे फेंकने का सही स्थान क्या है। अगर वास्तु के हिसाब से यह काम किया गया तो आपके जीवन में सकारात्म ऊर्जा का प्रवाह होता है। इस हिसाब से जान लें क्या है झाड़ू के नियम।