
देहरादून. Uttarakhand Mass Murder. देहरादून में सुबह-सुबह हुई सामूहिक हत्या से सनसनी फैल गई है। यहां एक पुजारी ने अपनी मां, पत्नी व तीन मासूम पुत्रियों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है मामला-
मामला सोमवार सुबह का है। देहरादून जिले के नागाघेर रानीपोखरी में एक पुजारी महेश रहता है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बांदा का रहना वाला था। बताया जा रहा है कि पुजारी महेश सुबह पूजा पाठ कर रहा था। तभी पत्नी ने उससे रसोई में मदद मांगी। पुजारी के मना करने पर पत्नी ने दबाव बनाया। इसी को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बीच पुजारी ने आपा खो दिया और रसोई में रखे चाकू से पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद उसके सिर खून सवार हो गया और अपनी मां व तीन छोटी बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया।
मृतकों में यह शामिल-
मृतकों में माता बीतन देवी (75) पत्नी नीतू देवी (36), पुत्री अपर्णा (13), अन्नपूर्णा (9) और स्वर्णा उर्फ गुल्लों (11) शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मां मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी, जबकि उसकी एक बेटी विकलांग भी थी।
आरोपी नहीं करता था कोई काम-
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें पता चला है कि आरोपित महेश कोई काम नहीं करता था। उसका बड़ा भाई उमेश ही उसे घर चलाने के लिए हर माह 15 से 20 हजार रुपये देता था। काम न करने के कारण भी वह कुंठित रहता था। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।