Thursday , June 1 2023

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई करेगी उत्तराखंड पुलिस

देहरादून. उत्तराखंड में बच्चा चोरी गैंग की खबरों से लोग दहशत में हैं। कई जगह बच्चा चोरी के शक में कई लोगों से मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से बच्चा चोरी गैंग की अफवाह फैल रही है। इससे कानून-व्यवस्था और बिगड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश तरह ही अब उत्तराखंड सरकार ने बच्चा चोरी गैंग की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। इसको लेकर प्रदेश के सभी कप्तानों और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। कुछ असामाजिक तत्व सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अफवाह में हुई पिटाई
उधम सिंह नगर में कुछ लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की पिटाई कर दी। ऐसे ही सुल्तानपुर पट्टी रेलवे स्टेशन के पास स्कूली बच्चों ने एक युवक बच्चा चोर समझकर पीट दिया। जैसे तैसे इसको पुलिस के हवाले किया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाजपुर सीओ भूपेंद्र भंडारी ने कहा कि इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त होगी तो उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।