Saturday , June 3 2023

Uttarakhand- शूटआउट में भाजपा नेता की पत्नी की हुई मौत, यूपी पुलिस पर लगा हत्या का आरोप!

देहरादून. उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की एक यूनिट पर पड़ोसी उत्तराखंड में भाजपा नेता की पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। दरअसल यहां बुधवार शाम एक वांछित अपराधी के एनकाउंटर के दौरान भाजपा नेता गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस घटना में यूपी के मुरादाबाद के पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

क्या है मामला-

यूपी पुलिस की टीम बुधवार को उत्तराखंड के जसपुर के एक गांव में खनन माफिया में शामिल जफर नाम के अपराधी को पकड़ने गई थी। माना जा रहा है कि जफर भुल्लर के घर में छिपा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपए का इनाम भी था। पुलिसकर्मी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच पुलिस की गोलीबारी में गुरप्रीत कौर को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

उत्तराखंड पुलिस ने लगाया आरोप-

उत्तराखंड पुलिस का आरोप है कि पुलिस की फायरिंग में ही उसकी मौत हुई है। इस झड़प में यूपी पुलिस के दो अधिकारियों को भी गोली लगी है। भाजपा नेता की पत्नी की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कथित तौर पर चार पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और उनके हथियार छीन लिए। वहीं दो पुलिसकर्मी लापता हैं।

मुरादाबाद पुलिस का क्या है कहना-

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शलभ माथुर ने कहा, “आरोपी एक वांछित अपराधी है, जिस पर 50,000 रुपये का इनाम है। वह वहां (भरतपुर गांव) से भाग गया था। जब हमारी पुलिस टीम पहुंची, तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए।” पांच पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, दो लापता पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है।