
लखनऊ. Election Results 2022- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 10 मार्च को आएंगे। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सुबह 10 बजे के बाद से शुरुआती रुझान आने लगेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोट गिने जाएंगे, फिर ईवीएम के। उत्तर प्रदेश में पहली बार 3.75 लाख से अधिक मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया है। नतीजों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। मतगणना के दिन कहीं भी विजय जुलूस न निकाले जाने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं। तमाम न्यूज चैनल/वेबसाइट सीटवार रुझान देते रहेंगे। वहीं, मतगणना के नतीजों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा।
यूपी विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान 07 मार्च को हुआ था। इस बार योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित उनकी सरकार के 42 मंत्रियों ने चुनाव लड़ा है। इसके अलावा सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद है। यूपी में इस बार करीब 50 विधानसभा सीटें हॉट सीटों में शुमार हैं, जिनके नतीजों का सभी को इंतजार है। यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले अलग-अलग चैनलों/एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिये हैं, ज्यादातर के अनुमानों में यूपी में बीजेपी सरकार बनती दिख रही है। लेकिन, एग्जिट पोल्स के अनुमान पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
50 हॉट विधानसभा सीटें
करहल, गोरखपुर सदर, सिराथू, सहारनपुर, देवबंद, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सरधना, हस्तिनापुर, गाजियाबाद, नोएडा, अतरौली, मांट, आगरा रूरल, शाहजहांपुर, सरोजनी नगर, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ कैंट, रायबरेली, ऊंचाहार, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, जसवंतनगर, महाराजपुर, घाटमपुर, रामपुर खास, कुंडा, पट्टी, इलाहाबाद वेस्ट, इलाहाबाद नार्थ, इलाहाबाद साउथ, दरियाबाद, अकबरपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, नौतनवां, कैम्पियरगंज, चिल्लूपार, देवरिया, फाजिलनगर, घोसी, बलिया नगर, गाजीपुर सदर, जहूराबाद, शिवपुर वाराणसी, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण।
2017 के नतीजे
बीजेपी- 312
अपना दल- 09
सुभासपा- 04
सपा- 47
कांग्रेस- 07
बसपा- 19
रालोद- 01
निषाद पार्टी- 01
निर्दलीय- 03
चुनाव आयोग की वेबसाइट
विधानसभा चुनाव के मतगणना की डिटेल भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर https://results.eci.gov.in/ भी उपलब्ध रहेगी। यहां पांचों राज्यों की अलग-अलग टेबल होगी। वेबसाइट पर विधानसभा सीटवार डिटेल भी देखी जा सकेगी। यहां मिलने वाले रुझानों का आंकड़ा धीमा हो सकता है, लेकिन जानकारी विश्वसनीय होगी।