
लखनऊ. Electricity Connection in Uttar Pradesh– बिजली कनेक्शन लेने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए बिजली विभाग प्रदेश भर में समय-समय पर कैम्प लगाकर बिजली कनेक्शन देता है। आज यानी 03 अगस्त से राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज, दुबग्गा, चिनहट, सरोजनीनगर डिवीजन और ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग कैम्प लाकर कनेक्शन बांटेगा। यह कैम्प एक महीना चलेगा जिसमें बिना किसी झंझट के उपभोक्ताओं आसानी से बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। एक महीने तक चलने वाले इन कैम्पों में बिजली के बकायेदारों से वसूली भी की जाएगी।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यांचल एमडी भवानीं सिंह खंगारौत ने सबसे ज्यादा बिजली चोरी वाले इलाकों में कैम्प लगाने के निर्देश दिये हैं। लेसा में ठाकुरगंज, अहिबरपुर, चिनहट, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया, दुबग्गा, काकोरी, उतरेठिया, सरोजनीनगर, कानपुर रोड और रेजीडेंसी डिवीजन के तहत बांसमंडी व वजीरगंज सहित कई ऐसे इलाके चिन्हित किये गये हैं। लेसा सिस गोमतीनगर के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि इन इलाकों में एक महीने तक कैम्प लगाकर कनेक्शन दिये जाएंगे और साथ ही बकायेदारों से वसूली भी होगी।
बिजली कनेक्शन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- BPL श्रेणी या APL श्रेणी का राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- वैलिड मोबाइल नंबर भी जरूरी है