Thursday , June 1 2023

UP Weather: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, अगले 4 दिनों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ. UP Weather- राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। अगले चार दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार दिनों तक लखनऊ और एनसीआर के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले एक हफ्ते तक कम बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, बीच-बीच में एक-दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश होगी।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। शनिवार को कई स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई थी, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। लेकिन, आज सुबह से बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है। अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है।