Thursday , June 1 2023

UP Weather News Update: यूपी में आंधी-बारिश से गई 17 की जान, इन जिलों में आज और कल बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

लखनऊ. UP Weather News Update– उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कई दिनों से सूरज तपिश और लू के थपेड़े झेल रहे प्रदेशवासियों को सोमवार की आई आंधी-बारिश ने काफी राहत थी। तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। आधी-पानी के कारण प्रदेश में हुए हादसों में 17 लोगों की जान चली गई। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई तो कई जगह आंधी में गिरे पेड़ों ने थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही जनहानि, पशुहानि और फसलहानि की क्षति के बारे में विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये हैं। मौसम विभाग आज यानी 24 और 25 मई को भी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 और 24 मई को मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बांदा और चित्रकूट सहित प्रदेश के 23 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें भी चल सकती हैं। वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, मेरठ और सहारनपुर समेत कुछ जिलों में अगले दो दिन में ओले पड़ने की भी संभावना है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये हैं और हवायें चल रही हैं।