Thursday , June 1 2023

UP Rain Update- यूपी में इस दिन मॉनसून देगा दस्तक, सबसे पहले यहां होगी बारिश

लखनऊ. UP Rain Update. प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। हीट वेव ने लोगों को तोड़ कर रख दिया है। दिन के आठ बजे से ही पारा तेजी से बढ़ने लग रहा है और दोपहर होते-होते 40-45 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में सभी आसमान की ओर टकटकी लगाए मॉनसून की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पर कोई राहत फिलहाल नहीं दिख रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून की प्रदेश में दाखिल होने की तारीख का अनुमान जताया है। इसके अनुसार 19 जून के करीब मॉनसून दस्तक दे सकता है।

ये भी पढ़ें- UP Weather update- चार-पांच दिन खूब झुलसाएगी गर्मी, मॉनसून के आने में है अभी समय

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न हवा का दबाव तैयार हो रहा है, जिससे राज्य में मानसून की आहट है। विभाग ने बताया कि 15 जून के करीब पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मौसम बदलेगा। बदली के साथ हल्की बूंदा बांदी हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि फिलहाल पूर्व राज्य को इसी तरह भीषण गर्मी से फिलहाल जूझना पड़ेगा। अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मानसून के दाखिल होते ही पूर्वी यूपी के जिलों में गर्मी से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- UP Violence- सीएम योगी ने बुलाई बैठक, कहा- निर्दोष का उत्पीड़न न हो, पर एक भी दोषी बचे न, फिर यहां चले बुलडोजर

आईएमडी के अधिकारी का कहना कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 12 जून से मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने की संभावना हैं, लेकिन उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में 15 जून तक तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा।