Thursday , June 1 2023

UP Elections 2022 के दूसरे चरण की 58 सीटों पर मतदान, पांच मंत्रियों और कई दलबदलुओं की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ. UP Elections 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं। इस चरण में पांच मंत्रियों सहित कई दलबदलुओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसी चरण में ध्रुवीकरण की सियासत का भी असली टेस्ट होगा, क्योंकि इस चरण के 09 में 08 जिले ऐसे हैं जहां मुस्लिम आबादी 23 से 50 फीसदी तक है। मुस्लिम वोटर्स की तादाद को देखते हुए इस चरण में 77 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें बसपा ने 23, कांग्रेस ने 21, सपा ने 18 और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 15 मुस्लिमों को टिकट दिया है। भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने भी स्वार से मुस्लिम कैंडिडेट को ही टिकट दिया है। मुस्लिमों के अलावा दलितों और पिछड़ी जातियों के वोटर्स की तादाद भी कई सीटों पर हार-जीत के समीकरण तय करती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दूसरे चरण की 58 में 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 17 सीटें सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिली थीं।

दूसरे चरण के चुनाव में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से चुनाव मैदान में है, उनके सामने नौवीं जीत हासिल करने की चुनौती है। बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता और चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, योगी सरकार में आयुष राज्यमंत्री रहे डॉ. धर्म सिंह सैनी भी नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं, जो हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेसी नेता रहे हैदर अली उर्फ हमजा मियां अपना दल के टिकट पर स्वार से चुनाव मैदान में हैं। पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी सपा से चुनाव मैदान में है। इसके अलावा बरेली कैंट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन सपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमां रही हैं जो ही कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके अलावा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता इमरान मसूद भी सपाई हो चुके हैं। उन्हें टिकट तो नहीं मिला सहारनपुर के नतीजे सपा उनका आगे का भविष्य तय करेंगे। इसी चरण में जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां उनके बेटे अब्दुल्ला आजम चुनाव मैदान में हैं।

दो करोड़ से अधिक वोटर करेंगे 586 उम्मीदवारों की भाग्य का फैसला
यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला दो करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे। यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण के 12 उम्मीदवार ‘निरक्षर’ और 114 उम्मीदवार सिर्फ आठवीं तक ही पढ़े हैं। 102 स्नातक और 06 कैंडिडेट पीएचडी हैं।

इन सीटों पर हो रही है वोटिंग
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदंरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, नौगंवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल।