Sunday , May 28 2023

UP Vidhanmandal Session: यूपी विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, महंगाई व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

लखनऊ. UP Vidhanmandal Session– उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। 18वीं विधानसभा का दूसरा सत्र 23 सितंबर तक चलेगा। सत्ता पक्ष ने शांति से सत्र चलाने का अनुरोध किया है वहीं, महंगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दे विपक्ष योगी सरकार को घेरने की तैयारी में है। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चले इसके लिए रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की। इस पर सभी दलों ने विधान सभा अध्यक्ष को सदन चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता ने बड़े विश्वास के साथ जन प्रतिनिधियों चुनकर भेजा है। उनकी अपनी अपेक्षाएं, जिन खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। जनता के सम्मान में बढोत्तरी के लिए सदन में गंभीर व प्रभावी चर्चा करनी होगी। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनके हर सुझावों पर गौर व भरपूर सहयोग करेगी। वहीं, संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि सरकार तो चाहती है कि सदन अधिक से अधिक दिन तक चले और जनहित के मुद्दें पर सार्थक चर्चा हो। इसलिए हमने विपक्ष से सदन चलाने में मदद मांगी है।

विपक्ष सरकार को घेरेगा
समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि योगी सरकार कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल रही है। सूबे में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। महिलाओं पर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी भी बढ़ी है। कांग्रेस, बसपा और रालोद ने भी महंगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने का ऐलान किया है।