
लखनऊ. इस बार नये साल 2022 (New Year 2022) में यूपी के माध्यमिक स्कूलों (UP Secondary Schools) के छात्रों के लिये खुशखबरी है। नए साल 2022 में रविवार और त्योहारों को मिलाकर कुल 113 छुट्टी छात्रों को मिलेगी। हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल साल 2020 में कभी खुले तो कभी बंद हुए। ऐसे में तमाम बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Secondary Education Board) ने छुट्टियों का कैलेंडर (New Year Calendar 2022) जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक साल 2022 में बच्चों को केवल 237 दिन ही पढ़ाई के लिये स्कूल जाना होगा। जबकि अलग से 15 दिन बोर्ड परीक्षाओं के लिए रखा गया है।
जनवरी से मार्च की छुट्टियां
नये साल के जनवरी महीने में स्टूडेंट्स को तीन छुट्टियां मिलेंगी। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जंयती, 14 जनवरी मकर संक्राति (Makar Sankarnti 2022) के पर्व पर और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर छुट्टी रहेगी। ऐसे ही पांच छुट्टियां फरवरी में रहेंगी। इसके साथ ही मार्च महीने में होली और महाशिवरात्रि पड़ेगी। मार्च महीने में एक मार्च को, 17 मार्च को और 18 मार्च को छुट्टी रहेगी।
अप्रैल से सितंबर की छुट्टियां
अप्रैल महीने में 10 अप्रैल को राम नवमी, 14 अप्रैल को महावीर जंयती, 15 अप्रैल और 18 अप्रैल को छुट्टी रहेगी। वहीं मई में दो छुट्टी रहेंगी। 3 मई और 16 मई को। जून में एक और जुलाई के महीने में भी एक छुट्टी 10 तारीख को रहेगी। वहीं अगस्त में नौ अगस्त, 12 अगस्त, 15 अगस्त, 18 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ सितंबर में दो छुट्टी 9 और 17 को रहेंगी।
अक्टूबर दिसंबर की छुट्टियां
वहीं अक्टूबर महीने की बात करें तो इस महीने भी बच्चों के लिए छुट्टियों की भरमार है। 2 अक्टूबर, 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 24 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी। इसके साथ 8 नवम्बर, 24 नवम्बर और 25 दिसंबर को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।