
लखनऊ. आप लखनऊ के निवासी हैं या नहीं, कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर लखनऊ आते-जाते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए जरूरी है। राजधानी लखनऊ के 17 चौराहों पर फिर से ई-चालान शुरू हो गया है। जल्द ही अन्य चौराहों पर भी ई-चालान शुरू हो जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक श्रवण सिंह ने बताया कि रोजाना करीब 300 वाहनों के ई-चालान हो रहे हैं। अगर आपने हेलमेट नहीं पहना, सीट बेल्ट नहीं लगाई। रॉन्ग साइड चल रहे हैं। रेड लाइट पार की या फिर तेज रफ्तार ड्राइविंग कर रहे हैं तो चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आपका ऑटो चालान हो जाएगा। मतलब आपको पता भी नहीं चलेगा और आपका चालान हो जाएगा। चालान कटने के थोड़ी देर बाद ही आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपने किस नियम को तोड़ा है और उसके बदले में आप पर कितना जुर्माना लगाया गया है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत लखनऊ में भी इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) बनाया गया था। पिछले एक साल से कैमरे लगे होने के बावजूद ई-चालान नहीं हो रहे थे। हालांकि, अब शहर के 17 प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ई-चालान शुरू हो गये हैं। चौराहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) और पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) और फिक्सड कैमरे लगाये गये हैं। इनकी कवरेज रेंज 50 से 300 मीटर है जो आप पर पैनी नजर रखेंगे। पुलिस ने लोगों के ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील की है।
इन चौराहों पर शुरू हुआ ई-चालान
हजरतगंज, पॉलिटिक्निक, आईजीपी, कपूरथला, आईटी, दुबग्गा, मनोज पांडेय, हैनीमैन, 1090, कठौता, कुंवर जगदीश, बाराबिरवा, आलमबाग, अहिमामऊ, शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड, बर्लिंग्टन और बंदरिया बाग चौराहा। टेक्निकल फॉल्ट के चलते खुर्रमनगर और आईआईएम तिराहा भिठौली पर अभी ई-चालान नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन जल्द ही यहां भी व्यवस्था शुरू की जाएगी।