प्रयागराज. जनपद के नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा अतुल कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दारोगा का शव आवास के बाथरूम में मिला। दारोगा का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सोरांव सुधीर कुमार और थानाध्यक्ष नवाबगंज राकेश रॉय व एसएसपी अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि दारोगा की मौत कैसे हुई। घटना के तुरंत बाद ही परिजनों को घटना की जानकारी दे गई है।