Saturday , June 3 2023

UP Police के दरोगा की दबंगई, होमगार्ड को पीटा और कनपटी पर लाइसेंसी पिस्टल लगाकर बोला- गोली मारूंगा…हवा हो जाओगे


बाराबंकी. UP Police: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जिले में एक दबंग दरोगा ने कोतवाली में होमगार्ड को जमकर पीटा। कनपटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर लगाकर कहा कि गोली मार दूंगा, धुआं हो जाओगे। वहीं पीड़ित होमगार्ड की एसपी से शिकायत पर फिलहाल सीओ मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने होमगार्ड को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरोगा की दबंगई
पूरा मामला बाराबंकी की देवा कोतवाली का है। देवा कोतवाली में तैनात होमगार्ड रामप्रकाश की ड्यूटी कोतवाली के दरोगा के साथ थी। ओमप्रकाश वाहन चालक हैं। होमगार्ड के मुताबिक रात्रि की ड्यूटी के दौरान वह नींद से बचने के लिए मुंह धोने के लिए चले गए। तो इससे दरोगा नाराज हो गए और लाइसेंसी रिवाल्वर कनपटी पर लगाकर कहने लगे कि कुछ घंटे की ड्यूटी में फालूत काम करते हो। उन्होंने गोली मारकर जान लेने की धमकी भी दी। इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। तो दरोगा ने लात घूंसों से जमकर उनकी पिटाई की और कहा गोली मार दूंगा तो धुआं हो जाओगे।

पीड़ित ने एसपी के शिकायत
फिलहाल पीड़ित होमगार्ड रामप्रकाश ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को शिकायती पत्र देकर घटना से अवगत कराया। जिस पर पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि प्रकरण की जांच खुद सीओ कर रहे हैं। मामले में कार्रवाई करवाई जाएगी। वहीं पीड़ित होमगार्ड का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए। जानकारी के मुताबिक दरोगा की ओर से होमगार्ड के साथ अभद्रता का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह स्टाफ के कुछ अन्य लोगों के साथ भी अभद्रता कर चुके हैं। उन मामलों में भी उन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद दरोगा अपनी आदतों में सुधार नहीं ला पाए।

होमगार्डों में नाराजगी
वहीं इस घटना से बाराबंकी के होमगार्डों में बेहद नाराजगी है। उनका कहना है कि कोतवाली के अंदर इस तरह की हरकत दरोगा की गलत मानसिकता का उदाहरण है। होमगार्ड कम मानदेय पर हमेशा ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं, उनके साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जल्द ही विभाग मामले में सख्त कदम नहीं उठाता है तो होमगार्ड एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।