Sunday , May 28 2023

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सतीश शर्मा, कहा- विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की पहचान

बाराबंकी. UP Minister Satish Sharma: सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यमंत्री सतीश शर्मा समेत तमाम भाजपा नेताओं ने विविधता में एकता कार्यक्रम में शिरकत की। बाराबंकी के लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में सिख समाज ने भाजपाइयों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सभी ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।

विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की पहचान
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करने वाले भारतीयों को दुनिया सम्मान की नजर से देखती है। देश की अस्मिता को बचाने के लिए गुरु तेग बहादुर, गुरुगोविंद सिंह एवं गुरुनानक के सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

भारत की विश्वभर में अलग पहचान
सतीश शर्मा ने कहा कि भाषा-बोली, रीति-रिवाज, त्यौहार आदि में भिन्नता के बावजूद हमारी संस्कृति में आरम्भ से ही मिल-जुलकर रहने को महत्व दिया गया है। एक दूसरे की भावनाओं, परम्पराओं का सम्मान करने की शिक्षा से ही भारत विश्वभर में अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि ‘विविधता में एकता’ की इस भावना को व्यवहार रूप में नई पीढ़ी को समझाया जाना चाहिए।

कई भाजपाई रहे मौजूद
वहीं इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने कहा कि एक दूसरे की भावनाओं और भरोसे का सम्मान करते हुए विभिन्न धर्म , सम्प्रदाय एवं नस्लों का एक साथ रहना भारत की विशिष्टता है। उन्होंने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सरदार भूपेंद्र सिंह, मनमीत सिंह, गुरुमीत सिंह, सरदार कंवर सिंह, सरदार हरपाल सिंह, प्रदीप जैन, रवीनन खजांची, नवीन राठौर, चरनजीत सिंह, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, अंबरीष रावत, आदित्य सिंह, डॉ रामकुमारी मौर्य मौजूद रहीं।