Thursday , June 1 2023

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने दिव्यांगजनों को वितरित किए कृत्रिम उपकरण, कहा- मोदी-योगी सरकार में हो रहा सबका विकास

बाराबंकी. UP Minister Satish Sharma: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के आठवें दिन भाजपाइयों ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण भेंट किए। इसके साथ ही दिव्यांगों की आवश्यकता के अनुरूप कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण भी किए गए। इस दौरान दिव्यांगों को बैशाखी, स्मार्ट स्टिक, एल्बो स्टिक, सुनने वाली मशीन (हियरिंग एड) समेत दूसरे उपकरण भेंट कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि सेवा पखवाड़ा के जरिये दिव्यांग जनों की सेवा का अवसर मिला। मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सहायक उपकरण दिव्यांग साथियों के दैनिक जीवन को आसान और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है।

दिव्यांगों को सभी क्षेत्रों में समान अवसर
वहीं इस मौके पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नजर सब वर्गों पर है। इसी कारण  उन्होंने दिव्यांगों को सभी क्षेत्रों में समान अवसर उपलब्ध कराने के मकसद से 2015 में सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत बीते 8 वर्षों में देश की सैकड़ों इमारतें, हजारों रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य बनाई जा चुकी हैं, जो बच गयी हैं उन्हें भी सुगम्य भारत अभियान से जोड़ा जा रहा है। सांसद ने कहा कि दिव्यांगों पर अगर कोई अत्याचार करता है, उन्हें परेशान करता है, तो मोदी सरकार ने इससे जुड़े नियमों को भी सख्त किया है।

ये लोग भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी का आभार ज्ञापित किया। साथ ही सन्चालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी, जिला महामंत्री अरविंद मौर्या, गुरुशरण लोधी और आदित्य सिंह मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथ पर पौधरोपण करेगा भाजयुमो
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत प्रत्येक बूथ पर भाजयुमो पौधरोपण करेगा। भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई तैयारी बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने 2 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया है। जिसके तहत 1 अक्टूबर को पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पौधों की देखभाल के लिए प्रत्येक बूथ पर पालक नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर रवि आर वर्मा, सर्वेश अवस्थी, अमित मिश्रा, शिवकुमार यादव, रंजीत लोधी, सत्या पंडित, विशाल सिंह मौजूद रहे।