
बलिया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदू संगठन तो पहले से नाराजगी जाहिर कर रहे थे। अब उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मॉल में नमाज को बेहद आपत्तिजनक बताया और इस पर रोक लगाने की भी मांग की।
विश्व युवा कौशल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने बलिया पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नमाज अगर हर जगह पढ़ी जाएगी तो व्यवस्थाएं खराब होंगी। नमाज, पूजा व इबादत के लिए एक नियत स्थान निर्धारित किया गया है। राज्य मंत्री ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक है इसे रोका जाना चाहिए। इस प्रकार की व्यवस्थाएं आने वाले समय के लिए ये ठीक नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों से एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को जिताने की अपील भी की।
देखें पूरा वीडियो-