Thursday , June 1 2023

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, जानें एक अप्रेल से कितनी महंगी हो जाएगी यह

Beer

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। नए वर्ष से कई वस्तुओं के दामों में फेरबदल देखने को मिलेगा। इसी के साथ ही शराब के दामों में भी इजाफा होने जा रहा है। नये वित्तीय वर्ष यानी एक एप्रेल से में शराब और बीयर के दाम में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। देसी शराब व दो सौ रुपये वाली अंग्रेजी शराब के क्वार्टर बोतल अब पांच रुपये महंगी मिलेंगी। 

वहीं 650 रुपये तक की कीमत वाली अंग्रेजी शराब की बोतले में 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक का इजाफा किया गया है। 150 रुपये तक कीमत वाली अंग्रेजी शराब की क्वार्टर के दामों में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी।

इसके अतिरिक्त 150 रुपये से अधिक कीमत वाली बीयर बोतले भी अब दस रुपये महंगी होंगी। वहीं विदेशी मदिरा के दामों में भी इजाफा होना है। इसके पीछे बढ़ती महंगाई वजह बताई जा रही है।