गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। इनमें पांच पर भारतीय जनता पार्टी तो दो पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। गाजीपुर में ही लोकप्रिय गहमर गांव है, जिसे वीरों का गांव कहा जाता है, क्योंकि यहां पर कमोबेश हर घर से एक सदस्य फौज में भर्ती है। The NH Zero की टीम इस गांव पहुंची और लोगों से जाना कि इस बार क्या हैं उनके चुनावी मुद्दे व किसकी सरकार वे बनवाने जा रहे हैं।