Sunday , May 28 2023

UP Elections 7th Phase: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान

लखनऊ. UP Elections 7th Phase- 07 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 09 जिलों की 54 सीटों पर हुआ। शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी वोट पड़े। छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह-सुबह कई सीटों पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा। वहीं, वाराणसी में झंडा लगाने को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई। गाजीपुर के एक बूथ पर भी सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ। सपा कई बार बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत की।


मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में विकास कार्य न होने से नाराज 3500 ग्रामीणों में मतदान का बहिष्कार किया। वहीं, जौनपुर जिले के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। काफी समझाइश के बाद सभी माने।

मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला

चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

यूपी में अब तक मतदान प्रतिशत
पहला चरण- 62.43 फीसदी
दूसरा चरण- 64.42 फीसदी
तीसरा चरण- 61.00 फीसदी
चौथा चरण- 61.65 फीसदी
पांचवां चरण- 57.33 फीसदी
छठा चरण- 55.79 फीसदी
सातवां चरण-